July 4, 2025
pexels-neosiam-618116

रायसिंहनगर | भाजपा प्रत्याशी बलवीर सिंह लूथरा को ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान भरपूर समर्थन मिला। लूथरा ने 10 एपीडी, 13 एपीडी, 15 एपीडी, 19 एपीडी, 20 एपीडी, 01 एलएसएम (बांडा कॉलोनी), 24 एपीडी, 06 एपीएम, 88 जीबी, 89 जीबी, 89 जीबी थेड़, 90 जीबी, 2 एपीएम, 26 एपीडी, 28 एपीडी, 01 बीएसएम, 30 एपीडी, 29 एपीडी, 04 केएएम, 09 एलएसएम, खोखरावाली,इंद्राबस्ती, खमीसा, 24 पीटीडी, सलेमपुरा, 18 एसजेएम, 14 एसजेएम, बांडा व 04 एलएसएम में नुक्कड़ सभाएं की। किसानों ने ट्रैक्टर रैली व युवाओं ने बाइक रैली निकाल कर भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया। लूथरा ने कहा कि क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती पूरी की जाएगी व सरकारी कॉलेज खोले जाएंगे।

लूथरा को फलों से तौलाः श्रीविजयनगर । विधायक व भाजपा प्रत्याशी बलवीर सिंह लूथरा को बुधवार को सुबह पुराना बाबा रामदेव मंदिर के पास के वार्डों के निवासियों द्वारा फलों से तौलकर अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। लूथरा ने बाबा रामदेव मंदिर में माथा टेक क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि अगली सरकार में अगर जिताकर भेजेंगे तो क्षेत्र का कोई भी विकास का कार्य अधूरा नहीं छोड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *