
राजस्थान।भरतपुर
राजस्थान में भरतपुर के सारस चौराहा पर होटल ओम साईं मे तोड़फोड़ व मारपीट करने के मामले में थाना मथुरागेट पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीओ सिटी आईपीएस पंकज यादव ने बताया कि
16 दिसंबर को तेजवीर निवासी नगला मिर्चुआ ने होटल ओम साईं मे घुसकर उनकेकुक के साथ मारपीट और होटल के अंदर और बाहर तोड़फोड़ करने और होटल ने रुके हुए गेस्ट के साथ अभद्रता करने का एक नामजद मामला थाना मथुरा गेट में दर्ज कराया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने मुख्य आरोपी सोनू उर्फ नौहवत व ऋषिपाल सिंह निवासी ताखा (कुम्हेर), अशोक कुमार निवासी बिनउआ (लखनपुर), विनोद सिंह और दीपेंद्र निवासी नगला बरताई (चिकसाना) को गिरफ्तार किया है।