
रायसिंहनगर | सेंट्रल वेयरहाउस कॉरपोरेशन (सीडब्ल्यूसी) की 61वीं आमसभा का आयोजन केंद्रीय भंडारण निगम के प्रधान कार्यालय नई दिल्ली में हुआ। जिसमें क्रय विक्रय सहकारी समिति रायसिंहनगर के अध्यक्ष राकेश ठोलिया ने भाग लिया। इस मौके पर सीडब्ल्यूसी ने अपने शेयरधारकों को 15 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की।
ठोलिया ने सीएसआर फंड जोकि सीडब्ल्यूसी अपने सामाजिक दायित्वों को पूरा करने के लिए चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में खर्च करती है। ठोलिया ने मांग उठाई कि भारत-पाक सीमा पर निवास कर रहे लोगों के सामाजिक उत्थान के लिए सीएसआर का फंड सीमावर्ती क्षेत्र में लगाया जाए।
वही क्रय विक्रय सहकारी समिति रायसिंहनगर व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठोलिया ने दिल्ली में इफ्को के अध्यक्ष दिलीप सिंघानी से मुलाकात कर किसानों को समय पर डीएपी व यूरिया खाद उपलब्ध करवाए जाने की मांग की है। ठोलिया ने इफ्को अध्यक्ष को अवगत कराया कि किसानों को फसल बुवाई के समय यूरिया और डीएपी की आवश्यकता होती है।
लेकिन समय पर यूरिया व डीएपी उपलब्ध नहीं होने से किसानों को परेशानी होती है। ऐसे समय में बिचौलिए यूरिया और डीएपी की कालाबाजारी करते हैं। इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इफ्को अध्यक्ष ने किसानों को प्राथमिकता से यूरिया और डीएपी उपलब्ध करवाने का भरोसा दिया।