खबर रायसिंहनगर :-राजस्थान हाईकोर्ट में दशहरा अवकाश सहित शनिवार व रविवार के अवकाश के चलते 21 से 29 अक्टूबर तक केसों में सुनवाई नहीं हो पाएगी। हाईकोर्ट में केसों की सुनवाई 30 अक्टूबर से ही होगी। हालांकि इस दौरान हाईकोर्ट में चार दिन 21, 25, 26 व 27 को ऑफिस खुले रहेंगे व उनमें कर्मचारी काम करते रहेंगे।
दरअसल हाईकोर्ट में 22 से 24 अक्टूबर तक दशहरा अवकाश है और 28 को चतुर्थ शनिवार व 29 को रविवार है। वहीं, इस दौरान अधीनस्थ कोर्ट में भी 22 से 24 तक दशहरा अवकाश व 28 को चतुर्थ शनिवार व 29 को रविवार होने के चलते पांच दिन केसों में सुनवाई नहीं हो पाएगी।