[ उत्तर प्रदेश ] – यूपी में बीजेपी विधायक सौरभ सिंह पर हुई फायरिंग,हमले में बीजेपी विधायक और उनकी पत्नी बाल-बाल बच गए।
लखीमपुर खीरी में भाजपा विधायक सौरभ सिंह ‘सोनू’ पर फायरिंग की घटना सामने आई है। घटना तब घटी, जब विधायक अपनी पत्नी के साथ सुबह की सैर पर निकले थे। हमलावर वारदात के बाद गोलियां चलाते हुए मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना विधायक के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई।
पत्नी संग टहने के दौरान हुआ हमला
विधायक सौरभ सिंह ‘सोनू’ का घर लखीमपुर खीरी के शिव कॉलोनी में हैं। वह अपने पिता और पूर्व राज्यसभा सांसद जुगल किशोर के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि रात करीब 10 बजे, खाना खाने के बाद वे अपनी पत्नी के साथ टहलने निकले थे।घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर उन्होंने देखा कि दो युवक शराब पी रहे हैं। जब उन्होंने युवकों को ऐसा करने से मना किया, तो वे नाराज हो गए। बातचीत गाली-गलौज और बहस में बदल गई।
गार्ड को आता देख हमलावर फरार
इस दौरान, उनमें से एक युवक ने बंदूक निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर उनके सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे। गार्ड को आता देख हमलावर मौके से भाग निकले। इसके बाद, विधायक ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें
पुलिस ने 3 को हिरासत में लिया
भाजपा विधायक पर फायरिंग की जानकारी से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस आसपास के CCTV खंगालने में जुटी है। पुलिस ने बताया कि तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।